Sunday, August 15, 2021

शीवसेना नेता किशोर तिवारी का नितिन गड़करीको पत्र

शीवसेना नेता किशोर तिवारी का नितिन गड़करीको  पत्र 

===================================

आदरणीय श्री नितिनजी गडकरी ,

परिवहन व् राष्ट्रीय महामार्ग विकास  मंत्री 

भारत सरकार ,

नई दिल्ली -११०००१ 


विषय - आपका महाराष्ट्र के आदरणीय मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे को लिखा पत्र व वाशिम जिल्हा रोड निर्माण कार्य विवाद व काम में रूकावट  डालने की  शिकायत 


आदरणीय नितिन जी 
सादर प्रणाम  
आपका मीडिया में सार्वजनिक किया हुआ महाराष्ट्र के आदरणीय मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे को लिखा पत्र व वाशिम जिल्हा रोड निर्माण कार्य विवाद व काम में रूकावट  डालने की  शिकायत बयान करनेवाला पत्र बहुचर्चित हुआ है। 
फिलहालमें महाराष्ट्रमे महाविकास आघाडी सरकारमे शिवसेना भाजपासे नाता तोड़ कर जानेके बाद जो शितशुद्ध हो रहा है और भाजपाके सब प्रवक्ता राष्ट्रिय व् राज्य स्तरपर शिवसेना को सोनिया सेना वा शिवसेना या महा आघाडी सरकारको महा वसुली सरकार दररोज बोलते थकते नहीं राष्ट्रीय तौरपर आपका यह पत्र उसी दिशामे एक कदम है ऐसा माना जा रहा है। 

आपके पत्र के मुद्दे इससे पहले आपने महामहिम पंतप्रधान जी को  लिखकर बताया था मगर उस वक्त भाजपा सांसद और विधायक की एक लिस्ट आपने दी थी जो राष्ट्रीय महामार्ग  के काम मे कमीशन वसूली को लेकर गुंडे लगाकर रस्ते निर्माण रोक रहे थे मगर इस वक्त आपने मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे लिखा पत्र सार्वजनिक कर राज्य स्तरीय नेताओं देवेंद्र फडणवीस टोली में शामिल होने अहसास हुआ क्योँकी शिवसेना में मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे सब नेता आपका आदर करते है गर आप स्थानीय कार्यकर्ता व विधायक विवाद को शिवसेना को बदनामी का कारण बनाये यह बात मुझे नागवार लगी जो टाली  जा सकती थी। 

मै आपको १९७५ से जानता हूँ हमने बहोत समय साथ में काम किया और आज भी मै आपको भारत सरकारका नेतृत्व मिले यह मांग हरवक्त करता हूँ मगर मैंने आपको महाराष्ट्र रस्ते विकास मंत्री देखा और २०१४ आपका काम विश्व देख रहा है इस दौरान आपने कईबार भाजपा कार्यकर्ता को काम  करने कहा या मूल ठेकेदार कंपनी को सब कॉन्टेक्ट देने को कहा और गुणवत्ता विवाद हुआ और स्थानीय कार्यकर्ताओं ने काम रोक दिया कई बार २०१४ से रस्ते निर्माण दिवालिया कंपनी को जबरन देने से रास्तों का निर्माण रुका है ,मै आपके रस्ते निर्माण या टोल नाके का कोई भी अनुभव नहीं रहने भाजपा कार्यकर्ता और सांसद विधायक केवल कमीशन काम सुरु करने के ना मिलने काम रुकने का और घटिया रस्ते बनाने वाले और हजारों करोड़ से बैंक और सरकार की तिजोरी को लूटने   वालों की लिस्ट सार्वजनिक कर सकता हूँ। सारे राजकीय पक्ष आजकल ठेकेदार और राजनीति का धंदा करनेवाले आ गये है और आपने उपस्थित किये हुये विषय आम हो गये है जिधर सत्ता उधर यह लुटेरे पदाधिकारी बन जाते है भ्रष्ट अधिकारी नेता और यह लुटेरे आम हो गये है ,आप और मुख्यमंत्री उद्धवजी ठाकरे महाराष्ट्र राजनीति के पितामह शरद पवार जी नेतृत्व में सफाई अभियान चालू करना यह महाराष्ट्र के जनता की मांग है। 

आपके पत्र से ऐसा  लगता केवल चंद पार्टी पदाधिकारी चोर है और भाजपा या आपके आसपास वसूली वाले विधायक सांसद नहीं है कृपया आप सारे भारत चोर सांसद विधायक की लिस्ट उजागर करें या मुझे ही करना होगा कारण   महात्मा गांधीजी ने भी नहीं सोचा होंगा की एक समय ऐसा आयेंगा की सारे मंत्री  सांसद  विधायक ठेकेदार टोलवाले और कमीशन खोर होंगे। 
आपने यह पत्र सार्वजनिक कर इस नई समाज सेवा सबको विस्तार से समजमें आये और नई पीढ़ी अपना स्टार्ट उप जोड़ सक्रीय राजनीतिमे आये। 

आपका मित्र 
किशोर तिवारी 

No comments:

Post a Comment